Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

Best Commerce College In India: नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको Best Commerce College In India के बारे में जानकरी देने वाले है। अगर आप कॉमर्स की पढाई करना चाहते है और अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आप सही जगह आये है आपको इस पोस्ट से भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज के बारे में जानकारी मिलेगी। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

इंडिया में बहुत सारे अच्छे अच्छे कॉमर्स कॉलेज है। दिल्ली में सबसे ज्यादा कॉमर्स कॉलेज हैं। दिल्ली में तक़रीबन 32 कॉमर्स कॉलेज है। NIRF की 2023 के रैंकिंग के अनुसार दिल्ली के 6 कॉलेज टॉप 10 पर हैं। देश के बाकि राज्यों में भी टॉप कॉमर्स कॉलेज है जैसे की चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई में भी अच्छे कॉमर्स कॉलेजेस हैं। कॉलेज की इस रैंकिंग को NIRF (नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) ने जारी किया है। तो चलिए जानते है Best Commerce College In India के बारे में।

 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज की लिस्ट

No. कॉलेज का नाम शहर
1. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) दिल्ली
2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली दिल्ली
3. हंसराज कॉलेज, दिल्ली दिल्ली
4. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली दिल्ली
5. लोयला कॉलेज, चेन्नई चेन्नई
6. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली दिल्ली
7. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (MCC), चेन्नई चेन्नई
8. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु बेंगलुरु
9. SVKM नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ इकॉनोमिक्स एंड कॉमर्स
मुंबई
10. रामजस कॉलेज, दिल्ली दिल्ली

Top 10 Engineering कॉलेज इन मुंबई

1) श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय का घटक कॉलेज है। इसे वाणिज्य और अर्थशास्त्र में शिक्षा प्राप्त करने के लिए देश में नंबर 1 माना जाता है। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्थापना 1920 में हुई है यह कॉलेज देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है।

कोर्सेज – इस कॉलेज में B.Com ऑनर्स, BA ऑनर्स इकॉनोमिक्स, MA इकॉनोमिक्स, M.Com, जैसे कोर्स पढ़ाए जाते है।

एडमिशन कैसे ले – इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए 12 वीं के बाद CUET UG प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। और बैचलर्स के बाद या DUET एंट्रेंस एग्जाम और GDPI यानी ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू देने बाद आपको इस कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

2) हिंदू कॉलेज, दिल्ली

हिन्दू कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1899 में हुइ थी। यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। यह इंडिया के सबसे पुराने और प्रसिद्ध महाविद्यालयों में से एक है। इस कॉलेज में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकते है।

कोर्सेज- इस कॉलेज में BCom Hons और BA इकोनॉमिक्स Hons के साथ MCom भी पढ़ाया जाता है।

एडमिशन कैसे ले – इस कॉलेज में प्रवेश के लिए 12वीं के बाद CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करना पड़ता है। इसके अलावा PG कोर्सेज में CUET PG पास करके प्रवेश ले सकते हैं।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

3) हंसराज कॉलेज, दिल्ली

हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एक घटक कॉलेज है। ईस कॉलेज की अपनी एक अलग पहचान है। हंसराज कॉलेज की स्थापना 1948 में में की थी। इसका नाम महान शिक्षक महात्मा हंसराज के नाम पर रखा गया है।

कोर्सेज – यहा से आप BCom ऑनर्स, BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MCom की शिक्षा ले सकते हैं।

एडमिशन कैसे ले – कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12 वीं के बाद आप CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करना होता है। साथ ही PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद इस कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

4) लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने कॉलेजों मैं से एक है। इस कॉलेज की दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने कॉलेजों थी। शुरुवात मैं इस कॉलेज में सिर्फ तीन अलग-अलग कोर्स पढ़ाए जाते थे। और आजके समय इस कॉलेज में 16 से भी ज्यादा अलग अलग कोर्स पढ़ाए जाते है।

कोर्सेज – यहापर BCom ऑनर्स, BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स पढ़ाए जाते है।

एडमिशन कैसे ले – यहा एडमिशन के लिए 12वीं के बाद आपको CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करना होता हैं। और PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन कर सकते हैं।

यहा एडमिशन के लिए 12वीं के बाद आपको CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करना होता हैं। और PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन कर सकते हैं।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

5) लोयला कॉलेज, चेन्नई

लोयला कॉलेज, चेन्नई तमिलनाडु में स्तिथ है। इस की स्थापना 1925 में हुई है। यह कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज है। इसे सोसाइटी ऑफ जीसस के द्वारा मैनेज किया जाता है। यहापर स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा मिलती है। 2023 तक लोयोला कॉलेज में 10,000 से अधिक स्टूडेंट्स पढाई कर रहे हैं।

कोर्सेज – इस कॉलेज में BBA, BBA फ्रांस, BCom कॉर्पोरेट सेक्रेट्रीशिप, BCom जनरल, BCom एकाउंटिंग & फाइनेंस, और BCom ऑनर्स जैसे कोर्स पढ़ाए जाते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – यहापर 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। और, PG कोर्सेज में PG के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन मिलता हैं।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

6) किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

किरोड़ीमल कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई है। इस कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद (NACC) द्वारा 3.54 CGPA के साथ ग्रेड ‘A’ से सम्मानित किया है। जिससे यह सभी DU कॉलेजों में तीसरा सबसे अधिक CGPA स्कोरर कॉलेज बनाता है। इस कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है ।

कोर्सेज – इस कॉलेज में BCom, BCom ऑनर्स, BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकॉनोमिक्स जैसे कोर्स पढ़ाए जाते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली में एडमिशन के लिए 12वीं के बाद CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करना पड़ता है। और PG कोर्सेज में CUET PG पास होने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

7) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (MCC), चेन्नई

मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई में है। इसकी स्थापना 1837 में हुई है। मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज एशिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक कॉलेज है। यह मद्रास विश्वविद्यालय से संबद्ध है। यहापर कॉलेज कला, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक और स्नातकोत्तर के साथ साथ पुरातत्व और संगीतशास्त्र जैसे 30 से अधिक पाठ्यक्रम की शिक्षा मिलती है।

कोर्सेज – यहापर आप BCom रेगुलर और MA इकोनॉमिक्स और PhD जैसे कोर्स की पढाई कर सकते है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – यहापर 12वीं के मार्क्स के आधार पर UG कोर्सेज में एडमिशन मिलता हैं। PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 5 सेमेस्टर के मार्क्स के साथ अप्लाई करना पड़ता हैं।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

8) क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, कर्नाटक के बैंगलोर में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना 1969 में हुई है। यह कॉलेज देश में टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज की लिस्ट में 8 वें नंबर पर आता है। इसका मुख्य परिसर 25 एकड में फैला हुआ है और यह बैंगलोर शहर के बीच मई में 100 एकड़ का कॉलेज परिसर है। यहापर सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य और प्रबंधन, शिक्षा, कानून और इंजीनियरिंग की शिक्षा मिलती है।

कोर्सेज – इस यूनिवर्सिटी से 11 अलग-अलग ऑनर्स सब्जेक्ट्स के साथ BCom ऑनर्स, BCom रेगुलर, MCom, PhD जैसे कोर्स की पढाई कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन –  यहापर आप 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा देनी होती है।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

9) SVKM नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ इकॉनोमिक्स एंड कॉमर्स, मुंबई

नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई में स्तिथ है। इस कॉलेज की स्थापना 1964 में श्री विले पार्ले केलावनी मंडल द्वारा की गई थी। इस कॉलेज में 20 से अधिक सोसायटी और क्लब हैं, जिनमें डिबेट एंड लिटरेरी सोसायटी, द इकोनॉमिक्स एसोसिएशन, प्लानिंग फोरम, महिला विकास सेल यह शामिल हैं।

कोर्सेज – यहापर कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से 6 अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में BCom, BMS, और 3 विषय में MCom, PhD कोर्सेज कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – यहापर आप 12वीं के मार्क्स के आधार पर, CUET UG के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। और PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए NMAT एग्जाम देना जरूरी होता है।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

10) रामजस कॉलेज, दिल्ली

रामजस कॉलेज की स्थापना 1917 में की गई थी। यह दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। रामजस कॉलेज की स्थापना राय केदार नाथ द्वारा की गई है। इस कॉलेज का मुख्य उद्देश्य क्रिएटिविटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टूडेंट्स का विकास करना है।

कोर्सेज – यहापर BA ऑनर्स इकोनॉमिक्स, BCom ऑनर्स, BCom प्रोग्राम और MCom जैसे कोर्स की पढाई कर सकते है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – इस कॉलेज में आप 12वीं के बाद CUET UG और ग्रेजुएशन के बाद CUET PG क्वालिफाई करके एडमिशन कर सकते है।Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज

FAQ

Q) कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा प्लेसमेंट किस कॉलेज में मिलता है?

Ans- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन और सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई यह कॉलेज अपने अच्छे प्लेसमेंट के लिए प्रसिद्ध हैं

Q) Bcom का कोनसा कोर्स सबसे अच्छा है?

Ans- Bcom बैंकिंग और बीमा, बीकॉम बैंकिंग प्रबंधन, बीकॉम प्रोफेशनल अकाउंटिंग यह सभी कोर्स अच्छे है।

Q) Bcom के बाद कहा जॉब कर सकते है?

Ans- Bcom के बाद अकाउंटेंट, बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर, इकोनॉमिस्ट, स्टॉक ब्रोकर बिजनेस प्लानर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Best Commerce College In India अच्छी लगी होगी। आपको इस पोस्ट की मदद से भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज के बारे में जानकारी मिली होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। अगर आपको कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

11 thoughts on “Best Commerce College In India | भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज”

Leave a Comment